Bokaro News: फुसरो शहर में स्थायी बस स्टैंड नहीं, नीलामी से लाखों कमाता है नगर परिषद

Bokaro News: बोकारो जिले के फुसरो शहर में स्थायी बस स्टैंड नहीं है. फिर भी नगर परिषद की ओर से हर साल इसकी नीलामी की जाती है. निर्मल महतो चौक के पास सड़क के किनारे में विभिन्न जगहों के लिए लंबी दूरी की बसें लगती हैं. धनबाद की ओर जाने वाले यात्रियों को फुसरो सब्जी मंडी के पास ही मुख्य सड़क के किनारे बस का इंतजार करना पड़ता है. सड़क के किनारे बसें व अन्य छोटे वाहन लगते हैं. इसके कारण यहां अक्सर सड़क जाम हो जाती है.

By Mithilesh Jha | May 10, 2025 9:13 PM
feature

‍Bokaro News| फुसरो (बोकारो), आकाश कर्मकार : बोकारो जिले के फुसरो शहर में स्थायी बस स्टैंड नहीं है. फिर भी नगर परिषद की ओर से हर साल इसकी नीलामी की जाती है. बस स्टैंड के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए के राजस्व की वसूली करने के बाद भी यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिलती है. सड़क को ही स्टैंड का नाम देकर प्रतिवर्ष नगर परिषद राजस्व की वसूली कर रहा है. मुख्य सड़क के किनारे 20 से 25 बसें रुकतीं हैं. यहां से झारखंड के कई जिलों के अलावा बिहार के बक्सर, दाऊदनगर, बलिया, औरंगाबाद, डेहरी, छपरा, सीवान आदि जगहों के लिए बसें जाती हैं.

निर्मल महतो चौक के पास से खुलती हैं लंबी दूरी की बसें

निर्मल महतो चौक के पास सड़क के किनारे में विभिन्न जगहों के लिए लंबी दूरी की बसें लगती हैं. धनबाद की ओर जाने वाले यात्रियों को फुसरो सब्जी मंडी के पास ही मुख्य सड़क के किनारे बस का इंतजार करना पड़ता है. सड़क के किनारे बसें व अन्य छोटे वाहन लगते हैं. इसके कारण यहां अक्सर सड़क जाम हो जाती है. गोमिया-हजारीबाग की ओर जाने के लिए यूको बैंक फुसरो के नजदीक तथा टाटा की ओर जाने के लिए भुवनेश्वर सिंह पेट्रोल पंप की दूसरी ओर बसें लगती हैं.

जहां-तहां सड़क पर बस का इंतजार करते हैं यात्री

इस स्थिति में जहां-तहां यात्रियों को खड़े रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. वर्ष 2023 में फुसरो निर्मल महतो चौक के पास बस में चढ़ने के लिए सड़क पार करने के दौरान हाइवा की चपेट में आने से विक्रमगंज थाना के धारुपुर पोखरा निवासी मंजीत सिंह (30) की मौत हो गयी थी. मालूम हो कि फुसरो बाजार स्थित बस स्टैंड को कोरोना काल से फुसरो नगर परिषद की ओर से सब्जी बाजार बना दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिवर्ष लाखों का मिलता है राजस्व

फुसरो नगर परिषद प्रशासन की ओर से वर्ष 2018-19 में 10.51 लाख रुपए, 2019-20 में 11.56 लाख रुपए, 2020-21 में 17.50 लाख रुपए, 2022-23 में 19.41 लाख रुपए, 2023-24 में 25.15 लाख रुपए, 20224-25 में 27 लाख रुपए, 2025-26 में 30.06 लाख रुपए में बस स्टैंड की नीलामी की गयी थी. वर्ष 2021-22 में कोरोना काल के दौरान 2 पार्ट में स्टैंड की नीलामी की गयी थी.

बस स्टैंड बनाने के लिए सीसीएल ने दी है जमीन

फुसरो नगर परिषद को बस स्टैंड बनाने के लिए ढोरी खास के समीप सीसीएल ने वर्ष 2017 में ही जमीन उपलब्ध कराते हुए एनओसी दिया है. 8 साल बाद भी बस स्टैंड नहीं बन पाया है. बस स्टैंड के निर्माण के लिए नगर परिषद ने विभाग को प्रपोजल भेजा है, लेकिन आवंटन के अभाव में बस स्टैंड बन नहीं बना पाया है.

टेंपो स्टैंड भी नहीं है शहर में

फुसरो ओवरब्रिज के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर, फल मंडी के पास तथा सब्जी मंडी के पास अलग-अलग टेंपों स्टैंड हैं. इससे भी यात्रियों को परेशानी होती है. सड़क किनारे पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण सड़कों पर ही सभी टेंपो खड़े रहते हैं. इससे यात्रियों के जान-माल का खतरा बना रहता है.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की वजह से ये ट्रेन 15 दिन के लिए रद्द, तारीख यहां चेक करें

डालसा ने महिला को दिलाया 99 लाख मुआवजा, राष्ट्रीय लोक अदालत में 115.14 करोड़ रुपए की रिकवरी

Road Accident in Giridih: अहिल्यापुर में डीजे साउंड लदे वाहन और मैजिक की टक्कर में एक चालक की मौत

LPG Price Today: 10 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देख लें कीमत

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version