Bokaro News: न सड़क, न सुविधा… खटिया बनी एंबुलेंस, बीमार महिला को यूं पहुंचाया गया अस्पताल

Bokaro News : जिले के झुमरापहाड़ के निकट बलथरवा गांव के समीप हरैयाडीह में कल गुरुवार को अचानक एक महिला की तबियत बिगड़ने पर गांव की महिलाओं ने खटिया पर लिटा कर महिला को रोड तक पहुंचाया. सहायता के लिए उस वक्त गांव में एक भी पुरुष नहीं थे.

By Dipali Kumari | June 27, 2025 3:48 PM
an image

Bokaro News | ललपनिया, नागेश्वर: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. लेकिन, आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां अस्पताल तक पहुंचने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमों पंचायत में झुमरापहाड़ के निकट बलथरवा गांव के समीप हरैयाडीह में कल गुरुवार को अचानक एक महिला की तबियत बिगड़ने पर गांव की महिलाओं ने खटिया पर लिटा कर महिला को रोड तक पहुंचाया. महिलाएं करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय कर पास के गांव बलथरवा पहुंची, जहां से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.

घर पर बेहोश पड़ी थी महिला

जानकारी के अनुसार हरैयाडीह निवासी सुरेंद्र महतो की पत्नी सुशीला देवी कल गुरुवार की सुबह अपने घर पर बेहोश पड़ी थी. सहायता के लिए उस वक्त गांव में एक भी पुरुष नहीं थे. सभी खेती-बारी व अन्य कामों के लिए गये हुए थे. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनिता कुमारी को जब इसकी सूचना मिली, तो वो आनन-फानन में महिला के घर पहुंची. उन्होंने 4-5 महिलाओं को बुलाया और खटिया पर लिटा कर महिला को बलथरवा गांव पहुंचाया. इधर झुमरापहाड़ क्षेत्र में एम्बुलेंस और चिकित्सीय सुविधा नहीं होने के कारण युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने बोलेरो से महिला को रामगढ़ के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

धीमी गति से हो रहा विकास

ग्रामीणों ने बताया बलथरवा के पास 2018 से पुल का निर्माण कार्य संचालित है. इसके अलावा भी एक और पुल का निर्माण कार्य जारी है, जो कि काफी धीमी गति से चल रहा है. गांव का रास्ता ठीक नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है. रास्ते इतने खराब है कि गाड़ियां भी गांव तक नहीं पहुंचती. इस संबंध में पंचायत के मुखिया के और कई अन्य जन प्रतिनिधियों को भी दी गयी है. लेकिन, पथ का निर्माण नहीं हुआ.

15 दिनों पूर्व झुमरा पहाड़ पहुंचे थे वित्त मंत्री

मालूम हो 15 दिनों पूर्व ही राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर झुमरा पहाड़ का दौरा करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने क्षेत्र में विकास की गति में तेजी लाने की बात कही थी. जिसपर झुमरा एक्शन प्लान पार्ट 2 को पुनर्जीवित करने के लिए परीमल फाउंडेशन व नीति आयोग के द्वारा प्रखंड के 14 पंचायत के 34 गांवों को चुना गया है. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस दूकान, पथ, आवास समेत अन्य विकास कार्यों में बल देने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेले की तैयारी तेज: 365 मीटर लंबे घाट निर्माण से लेकर रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार जारी

Rath Yatra: रथ मेला जाने वाले इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, जाना होगा पैदल या बदलना होगा रास्ता

40 लाख का खरीदा गया धान का बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं, 1 हजार किसानों ने वापस मांगे पैसे

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version