Bokaro News : कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहे : उपायुक्त
Bokaro News : कल्याण विभाग से संबंधित छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अभियान चलाकर छात्रों का बैंक अकाउंट खोले, आधार बनाएं व उसे लिंक कराएं सुनिश्चित.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 5, 2025 10:26 PM
बोकारो, उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में शनिवार को कल्याण विभाग से संबंधित छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की. कहा कि प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के सभी विद्यार्थियों का बैंक खाता, आधार कार्ड एवं एमपीसीआइ लिंकिंग सुनिश्चित करें. ताकि, कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहे.
विशेष अभियान का करें आयोजन
उपायुक्त ने लीड बैंक मैनेजर, यूआइडी डीपीओ से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलने, आधार कार्ड बनाने व उसे बैंक खाते से आधार को लिंक और एनपीसीआइ मैपिंग कार्य को पूर्ण करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं छात्रों की शिक्षा को समर्थन देती हैं, यह जरूरी है कि सभी पात्र छात्रों को लाभ मिले. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों में से किसी एक छात्र को छात्रवृत्ति मंत्री के रूप में नामित करें. इससे विद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति संबंधित जानकारी ससमय प्राप्त होगी. वह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय का कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होगा. साथ ही, यह विद्यालय स्तर पर जिम्मेदारी की भावना और जागरूकता दोनों को बढ़ाएगा.
छात्रवृत्ति शिकायत निवारण कोषांग का करें गठन
शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति कवरेज की ओर बढ़े बोकारो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .