बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से भारतीय श्रम संहिताओं (लेबर कोड) के तहत चार नये श्रम संहिताओं के प्रभावी क्रियान्वयन, व्यापार सुगमता व विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (संविदा श्रमिकों) से जुड़े पहलुओं की स्पष्टता संबंधित कार्यशाला का आयोजन बोकारो निवास में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने किया. इस कार्यशाला में सेल की प्रमुख उत्पादन इकाइयों, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरीज व मैनजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट समेत विभिन्न संयंत्रों के मानव संसाधन, औद्योगिक संबंध, श्रम कानून व संबंधित कार्यों से जुड़े फ्रंटलाइन अधिकारियों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें