बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा के आदेश पर चास प्रखंड की कुर्रा पंचायत के निवासी दिव्यांग सुरेश पांडेय को 24 घंटे के भीतर शनिवार को ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दी गयी. शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में सुरेश ने डीसी को बताया था कि चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है. एक ई-ट्राई साइकिल के लिए कई महीनों से प्रयासरत हैं. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 48 घंटे के भीतर ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी जाये. ई-ट्राई साइकिल मिलने के बाद सुरेश पांडेय ने इस पर खुशी जतायी. सुरेश पांडेय ने कहा कि अब वह स्वतंत्र रूप से कहीं भी आ-जा सकेंगे. यह उनके लिए उपहार है. उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया और उपायुक्त अजय नाथ झा को धन्यवाद दिया. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें