कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के चौड़ा गांव में गुरुवार की देर शाम को निर्माणाधीन कसमार-बरलांगा मुख्य पथ पर सड़क हादसे में चौड़ा निवासी तनु करमाली के पुत्र अमरेश करमाली (28 वर्ष) की मौत हो गयी. दो अन्य जख्मी हो गये. दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ है. दोनों घायल बाइक सवार भी चौड़ा गांव के निवासी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें