Bokaro News : पटना की टीम चार वर्गों में बनी विजेता

Bokaro News : सीबीएसइ क्लस्टर- 3 टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन गिरिडीह व पूर्वी सिंहभूम की टीम ने दो वर्गों पर जमाया कब्जा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 4, 2025 9:41 PM
an image

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो सेक्टर चार की मेजबानी में चल रहे तीन दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर- 3 टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को भी झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने जमकर अपने दमखम दिखाया. दूसरे दिन सभी छह वर्गों के मैच संपन्न हुए. इसके साथ ही व्यक्तिगत मैचों का सिलसिला शुरू हो गया, जो तीसरे व अंतिम दिन मंगलवार को खत्म होगा. टीम मुकाबलों में पटना के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा लगातार दूसरे दिन भी बरकरार रखा. छह वर्गों में से चार में पटना की टीम विजेता रही. टीम मुकाबलों के अंडर- 14 बालिका वर्ग में लोयोला हाई स्कूल, पटना की टीम ने संत माइकल हाई स्कूल, पटना को 3-2 व अंडर- 14 बालकों के मैच में लिटेरा वैली स्कूल, पटना ने संत माइकल हाई स्कूल, पटना की टीम को 3-0 अंकों के अंतर से शिकस्त दी. अंडर- 17 बालक वर्ग में लोयोला हाई स्कूल, पटना ने लिटेरा वैली स्कूल, नया टोला, पटना को 3-0 अंक से पराजित किया, तो अंडर- 17 बालिकाओं के लीग मैच में जुस्को स्कूल, कदमा, पूर्वी सिंहभूम विजेता रही. डीपीएस बोकारो की टीम गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, रांची को हराकर दूसरे स्थान पर रही. वहीं, अंडर- 19 बालिका वर्ग में लोयोला हाई स्कूल, पटना ने बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह को 3-1 व अंडर – 19 बालकों के मुकाबले में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह ने लोयोला हाई स्कूल, पटना को 3-2 अंकों के अंतर से शिकस्त देकर विजेता का खिताब हासिल किया. विभिन्न आयुवर्गों को मिलाकर दूसरे दिन अलग-अलग मैचों में 50 से अधिक मुकाबले हुए. मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य सह प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार ने टीम मैचों के विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version