चास, अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में गुरुवार को चीराचास के गांधाजोर सहित विभिन्न कॉलोनियों के लोगों ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कई घंटों से बिजली नहीं रहने के कारण कार्यालय के मुख्य द्वार पर अपने अपने वाहन खड़ा कर कार्यालय कर्मियों को अंदर जाने से रोककर विरोध दर्ज कराया. कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. जैसे ही अधीक्षण अभियंता पहुंचे उनकी गाड़ी को गेट के बाहर ही रोक दिया. लोगों ने कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो जाती, तो आंदोलन जारी रहेगा. अधीक्षण अभियंता के आश्वासन के बाद लोग माने और कार्यालय में वार्ता हुई .वार्ता के बाद सांसद प्रतिनिधि अरविंद राय के नेतृत्व में लोगों ने अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपा .
बिजली समस्या से बदहाल है चीराचास
फुदनीडीह फीडर में अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण चीराचास क्षेत्र का हालत बदहाल हो गया है. सांसद प्रतिनिधि अरविंद राय, कनक कुमार, अमर स्वर्णकार, अरविंद दुबे ने कहा कि पिछले 24 घंटे से फुदनीडीह फीडर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है .कई घरों के बच्चे गुरुवार को स्कूल नहीं जा सके. लोगों ने कहा कि जब भी फुदनीडीह फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित हो तो वैकल्पिक व्यवस्था होने चाहिए ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो. पूरा चीराचास क्षेत्र में जबतक सभी जर्जर बिजली तार-पोल ,खराब ट्रांसफाॅर्मर को बदला नहीं जाएगा तब तक विभाग स्मार्ट मीटर लगाना बंद रखे. मौके पूर्व पार्षद प्रतिनिधि गुलाब महतो, विजय शर्मा, अरुण शर्मा, विकी राय, मंतोष राय, रजनीश, गौतम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. इस संबंध में अधीक्षण अभियंता दिनेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि डेढ़ से दो महीना के अंदर चीराचास क्षेत्र के सभी समस्या का समाधान हो जाएगा. कार्य में तेजी लाने के कारण मेन पावर को जल्द से जल्द बढ़ाया जायेगा.
बिना बिजली सब सुविधा बेकार
स्थानीय निवासी कृष्ण चंद्र झा, दिलीप कुमार झा, विजय मिश्र अंजू, निभा चौधरी, राम बाबू सहित अन्य ने कहा कि बड़े ही अरमानों के साथ चीराचास में बसे थे. सोचा था बोकारो में उन्हें एक नयी टाउनशिप मिलेगी, लेकिन हालात ऐसे हैं कि अब उन्हें अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है. बिना बिजली सब सुविधा बेकार हो है. हल्की बारिश में ही बिजली कट जाती है. घंटों तक गायब रहने के कारण इनवर्टर भी जवाब दे देता है. पानी की भी बहुत किल्लत हो जाती है. लोगों ने कहा कि बिजली समस्या स्थाई समाधान के लिए उपायुक्त से मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है