बोकारो, कैंप दो एसपी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी हरविंदर सिंह ने की. कहा कि क्राइम कंट्रोल करने के लिए सजगता के साथ पुलिस अधिकारी कार्य करें. हर हाल में अपराधी व अपराध पर नियंत्रण पाये. अवैध कोयला, बालू चोरी, पत्थर तस्करी के विरुद्ध लगातार छापेमारी करे. शिथिलता बरतनेवाले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. लंबित कांडों का जल्द अनुसंधान कर निष्पादित करे. पासपोर्ट सेवा के तहत आनेवाले वेरिफिकेशन को लंबित नहीं रखे. कांड में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. मादक द्रव्य व अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी करें. लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन भी जल्द करें. साइबर अपराध पर साइबर सेल के सहयोग से लगाम लगाने का हर संभव प्रयास करें. महिला अपराध, लंबित चरित्र प्रमाण-पत्र, आयोग व न्यायालय से संबंधित मामलों का युद्ध स्तर पर निष्पादन करे. नक्सल क्षेत्र से मिलनेवाली सूचना पर गंभीर रहें.
संबंधित खबर
और खबरें