Bokaro News: मनमानी फीस वसूली की शिकायत पर निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ
Bokaro News: विद्यालय प्रबंधनों के साथ बैठक में दिये गये जरूरी दिशा-निर्देश, फीस का विस्तृत विवरणी उपलब्ध करायें व प्रति वर्ष स्कूल ड्रेस बदलने का अभिभावकों पर ना डालें दबाव
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 24, 2025 11:50 PM
बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास प्रांजल ढांडा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रबंधनों के साथ बैठक की. एसडीओ ने क्रमवार विद्यालय प्रबंधनों से अभिभावकों से विभिन्न मदों में ली जा रही फीस की जानकारी ली. फीस से प्राप्त राशि को विद्यालय किन मदों में और कितना खर्च कर रहा है. इसकी विस्तृत विवरणी विद्यालय प्रबंधन को समर्पित करने का निर्देश दिया. कहा कि मनमानी फीस वसूली की अभिभावक शिकायत करें तो निजी स्कूलों पर कार्रवाई होगी. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे सहित संबंधित विद्यालयों के अभिभावक, विभिन्न अभिभावक संघों व मंच के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
एक नहीं कई दुकानों में उपलब्ध हो स्कूल ड्रेस
विद्यालय प्रबंधन को री-एडमिशन, एनुअल चार्जेस, कंप्यूटर, खेलकूद से संबंधित ही किट-स्टेशनरी खर्च बिजली खर्च आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिए जारी पुस्तक एनसीआरटी से संबंधित हैं, या नहीं इसकी जानकारी ली कि पुस्तक कहीं किसी एक बुक स्टोर में या विद्यालय में तो उपलब्ध नहीं होती है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को कम से कम पांच दुकानों में पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अभिभावकों को प्रति वर्ष बच्चों का स्कूल ड्रेस बदलने को लेकर दबाव नहीं देने को कहा. साथ ही स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूल ड्रेस किसी एक दुकान में नहीं बल्कि कई दुकानों में उपलब्ध हो.
स्कूल बसों के फिटनेस की जांच करें डीटीओ
बैठक में बच्चों को विद्यालय आने-जाने में इस्तेमाल होने वाले स्कूल वाहन परिवहन नियमों की अनदेखी नहीं करें. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को स्कूल बसों के फिटनेस आदि का जांच का निर्देश दिया. इससे पूर्व, पदाधिकारियों ने दी पेंटीकॉस्टल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार, एमजीएम स्कूल द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रतिवेदन के अनुसार फीस संरचना, पुस्तकों की सूची, ड्रेस आदि की गहनता के साथ जांच किया. हर बिंदु पर विचार – विमर्श कर विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .