बोकारो, बोकारो इस्पात नगर के रिहायशी कॉलोनी सेक्टर चार एफ के एक बंद आवास (5080) में सोमवार की रात 3.5 लाख के गहने व 10 हजार नकदी की चोरी हो गयी. आवास बीएसएल के एसएमएस टू सीसीएस के मैनेजर गरुण जायसवाल का है. श्री जायसवाल रात्रि पाली की ड्यूटी में बीएसएल के एसएमएस टू सीसीएस शॉप में कार्य कर रहे थे. आसपास के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी. चोरी की जानकारी श्री जायसवाल के मंगलवार की सुबह आवास पर लौटने पर हुई. आवास का ताला टूटा मिला. अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने सभी आलमीरा का ताला तोड़ कर कीमती सोने-चांदी के गहने-जेवर व नकदी की चोरी कर ली. श्री जायसवाल ने मामले की सूचना बोसा जिलाध्यक्ष एके सिंह को दी. इसके बाद सेक्टर चार थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर आवास के अंदर घटना स्थल का मुआयना किया. श्री जायसवाल के आवेदन पर सेक्टर चार थाना में अज्ञात के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया गया है. सेक्टर चार थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें