Bokaro News : चंदन की खेती कर अलग पहचान बनाने में जुटे हैं बाराडीह गांव के राजकुमार

Bokaro News : परंपरागत खेती से हटकर गांव का युवा कर रहा नवाचारी पहल, रोजगार के लिए गये थे तमिलनाडु, अधिक कीमत पर चंदन की लकड़ी की खरीद-बिक्री देखकर आया ख्याल

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 18, 2025 11:28 PM
an image

विप्लव सिंह, जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड स्थित बाराडीह गांव निवासी राजकुमार प्रजापति ने अपनी जमीन पर परंपरागत खेती से हटकर चंदन की खेती करने की योजना बनायी, तो ग्रामीणों ने उपहास उड़ाया. ग्रामीणों की परवाह किये बिना उसने खेती शुरू की. आखिरकार मेहनत रंग लायी, लगभग तीन साल में सफेद चंदन की की खेती लहलहाने लगी. अब ग्रामीण उसे शाबासी दे रहे हैं. गांव का 35 वर्षीय राजकुमार मैट्रिक के बाद नौकरी की तलाश में तमिलनाडु राज्य गया. उसने देखा कि तमिलनाडु के जिस जगह पर वह रहता है, वहां चंदन की लकड़ी की खरीद-बिक्री काफी महंगी दामों में होती हैं. जिसे खरीदार घर से ही खरीद कर ले जाते हैं. इसे देख राजकुमार ने घर में ही चंदन के पौधे लगाने लगाने की ठान ली. उसने तमिलनाडु में कमाये पैसे को लेकर असम गया. असम से लगभग 150 पौधे की खरीदारी की.

पुश्तैनी जमीन पर कुछ अलग करने का निर्णय लेकर लौटे

105 पेड़ मेहनत की दे रहे गवाही

राजकुमार ने वर्ष 2003 में असम स्थित नर्सरी चंदन की पौध खरीदकर उसे खेतों में लगाना शुरू कर दिया. प्रत्येक पौधे की लागत लगभग 300 रुपये पड़ी. उन्होंने एक एकड़ भूमि पर चंदन के 150 पौधों का रोपण किया. लगभग तीन साल तक इन पौधों की अच्छे से देखभाल की. आज खेतों में छह से सात फीट ऊंचे सफेद चंदन के 105 पेड़ उनकी मेहनत की गवाही दे रहे हैं. राजकुमार ने बताया कि जब पेड़ से फूल आने लगेंगे तो वह चंदन की नर्सरी भी तैयार करेंगे और क्षेत्र में चंदन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित भी करेंगे. उन्होंने बताया कि एक पेड़ को बनने में 10 से 12 साल लगेंगे. इसके बाद एक पेड़ की कीमत लाखों रुपये मे होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version