बोकारो, रामरुद्र सीएम एक्सीलेंस चास सोमवार को एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अपने अनुशासन और कौशल का प्रदर्शन किया. कैडेट्स ने भव्य मानव पिरामिड का निर्माण किया और प्रभावशाली परेड किया. नेतृत्व विद्यालय के एनसीसी प्रमुख डॉ रवि भूषण ने किया. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ संतोष कुमार व उप-प्राचार्य हरे कृष्णा बागबत्ता ने एनसीसी के महत्व और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कैडेट्स को राष्ट्रीय सेवा और अनुशासन के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, साहस और देशभक्ति की भावना का विकास करना है. विद्यालय के प्रबंधक एमपी सिंह ने कैडेट्स और उपस्थित सभी शिक्षकों व छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व और सामाजिक जिम्मेदारी को निखारने का अवसर देता है. स्थापना दिवस पर केक भी काटा गया. समाप्ति पर राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने एनसीसी व कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
संबंधित खबर
और खबरें