Bokaro News : मंडलकारा के समीप अतिक्रमण हटाकर बनायें चहारदीवारी : उपायुक्त

Bokaro News : उपायुक्त ने मंडलकारा सुरक्षा समिति की बैठक की, सीसीटीवी फुटेज का बैकअप एक माह तक रखने का निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 10, 2025 11:27 PM
an image

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने गुरुवार को चास मंडलकारा स्थित कार्यालय कक्ष में मंडलकारा सुरक्षा समिति की बैठक की. उपायुक्त ने मंडलकारा के समीप अवैध अतिक्रमण को हटाकर चारों ओर चाहरदीवारी का निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया. अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर चास अंचलाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने पर विशेष जोर दिया.

साफ-सफाई व नियमित निगरानी सुनिश्चित करें

उपायुक्त ने जेल अधीक्षक जेलर को मंडलकारा परिसर व सभी वार्डों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही कैदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाएं रखने का निर्देश दिया.

परिसर में हाइ मास्क लाइट, जैमर लगाएं

मंडलकारा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उपायुक्त ने दो हाइ मास्क लाइट लगाने, मोबाइल नेटवर्क बाधित करने के लिए जैमर का अधिष्ठापन करने, सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और उनके फुटेज का कम-से-कम एक माह तक बैकअप रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

पेड़ों की टहनियों – झाड़ियों की करें छटाई

भोजन की गुणवत्ता का लिया जायजा

इससे पूर्व डीसी-एसपी का जेल अधीक्षक अनुभाग द्वारा स्वागत किया गया. वहीं, पुलिस जवानों द्वारा उपायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डॉ प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version