बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन रिटायर्ड की आम सभा आशालता विवाह मंडप में सोमवार की देर शाम हुई. अध्यक्षता संगठन के संयोजक अनूप कुमार चौबे ने की. उपस्थित सदस्यों ने एकमत से स्वीकार किया कि हम सबके व हमारे परिवार के विकास में बीएसएल का अहम योगदान है. संगठन के बैनर तले हमें एक-दूसरे का सहयोग, तो करना हीं है, साथ ही साथ हमें उन संभावनाओं को भी तलाशते रहना है कि आज की तारीख में भी हम बीएसएल व बोकारो शहर के लिए क्या कुछ कर सकते हैं. संगठन के सदस्यों ने चिंता जताई कि अभी भी अनेक मामलों में पर्क्स के राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. अधिकारी फोन नहीं उठाते व बगैर एडियम गये आपत्तियों की जानकारी नहीं हो पाती. अगर बोसा-आर को भुगतान के आपत्तियों की सूची उपलब्ध करा दी जाती तो बीएसएल मैनेजमेंट की बड़ी मदद कर सकते है.
संबंधित खबर
और खबरें