Bokaro News : बीएसएल मैनेजमेंट की मदद कर सकते हैं रिटायर्ड अधिकारी

Bokaro News : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन रिटायर्ड की आम सभा, अभी भी अनेक मामलों में पर्क्स की राशि का भुगतान नहीं होने पर जतायी गयी चिंता

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 6, 2025 10:11 PM
feature

बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन रिटायर्ड की आम सभा आशालता विवाह मंडप में सोमवार की देर शाम हुई. अध्यक्षता संगठन के संयोजक अनूप कुमार चौबे ने की. उपस्थित सदस्यों ने एकमत से स्वीकार किया कि हम सबके व हमारे परिवार के विकास में बीएसएल का अहम योगदान है. संगठन के बैनर तले हमें एक-दूसरे का सहयोग, तो करना हीं है, साथ ही साथ हमें उन संभावनाओं को भी तलाशते रहना है कि आज की तारीख में भी हम बीएसएल व बोकारो शहर के लिए क्या कुछ कर सकते हैं. संगठन के सदस्यों ने चिंता जताई कि अभी भी अनेक मामलों में पर्क्स के राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. अधिकारी फोन नहीं उठाते व बगैर एडियम गये आपत्तियों की जानकारी नहीं हो पाती. अगर बोसा-आर को भुगतान के आपत्तियों की सूची उपलब्ध करा दी जाती तो बीएसएल मैनेजमेंट की बड़ी मदद कर सकते है.

ग्रुप के दिवंगत सदस्यों को दी गयी श्रद्धांजलि

हायर पेंशन के मामले में बीएसएल स्तर पर अनेक कार्य किये गये, किंतु पूंछ अभी भी फंसा हुआ है. जिस जमा पूंजी के एमआइएस से लोग घर चला रहे थे, उसे तोड़कर व कई मामलों में लोन लेकर भी हायर पेंशन के लिये डिमांड राशि जमा कराया. लेकिन, पेंशन का मासिक भुगतान शुरू नहीं हुआ. इससे पहले दो मिनट का मौन रखकर ग्रुप के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी.

पेंशन के शीघ्र भुगतान का मार्ग प्रशस्त करें प्रबंधन

बैंक खाता खोलने के लिए तीन सदस्यों को किया गया अधिकृत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version