Bokaro News : सड़क निर्माण से लागों को होगी सहूलियत : विधायक

Bokaro News : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने जरीडीह प्रखंड में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 11:42 PM
an image

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड में मंगलवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने कहा प्राथमिकता के आधार पर सभी कच्ची सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा. इस सड़क का निर्माण होने से गांव की लोगों की काफी पुरानी मांग पूरी होगी. अब यहां के लोग सीधे मुख्य सड़क व एनएच से जुड़ जायेंगे. जल्द ही जो भी सड़क अभी तक नहीं बना हैं उस सड़कों का निर्माण किया जायेगा. लोगों को काफी सहूलियत होगी.

ये होगा काम

योजना के तहत बांधडीह उत्तरी पंचायत में दुर्गा वस्त्रालय से तेतरियाडीह तक, टांड़मोहनपुर पंचायत में रिंकू चौरसिया के घर से रंजीत महतो के घर, वहीं जैना पंचायत में फोरलेन सड़क से आनंद मुर्मू के घर तक वहीं खुंटरी पंचायत में विश्वनाथ मुर्मू के घर से लेकर परमेश्वर मुर्मू के जमीन तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया.

ये थे मौजूद

मौके पर पूर्व मुखिया राजू तिवारी, बांधडीह उत्तरी मुखिया दीपिका देवी, पंसस राजाराम सोरेन, कवि शरण बरणवाल, विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, संतोष महतो, विजयमल सिंह, सनत मिश्रा, विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, मुरलीधर साव, कालीचरण मांझी, राजेश सिंह, अमर मिश्रा, बंटी जायसवाल, सरवन कुमार, रितेश मिश्रा, आयुस माथुर, उप मुखिया बबीता कुमारी, रंजीत महतो, रमन मिश्रा, बासुदेव नायक, तुलसी मरांडी समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version