BOKARO NEWS: रिटायर्ड बीएसएलकर्मी के बंद घर से दिनदहाड़े 20 लाख के जेवर व 30 हजार नकदी चोरी
BOKARO NEWS: सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच की घटना, सपरिवार सिटी सेंटर खरीदारी करने गये थे कपिलदेव
By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:55 PM
बोकारो, बोकारो सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच में बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी कपिलदेव के बंद आवास से 20 लाख के जेवरात सहित 30 हजार नकदी की चोरी कर ली. आवासधारी ने गुरुवार को थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है.
बालीडीह : छह दिनों से लापता युवक का शव बरामद
बोकारो, बालीडीह पुलिस ने गुरुवार को वनसिमली के पास रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से एक युवक का गला हुआ शव बरामद किया. शव की पहचान माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोरा निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के मुताबिक युवक 22 नवंबर से लापता था. मृतक के परिजनों ने माराफारी थाना में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया था. पुलिस युवक को ढूंढ रही थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि फर्द बयान में आए तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .