बोकारो, गोड्डा के पोड़ैयाहाट निवासी प्रभात सोरेन की पत्नी सबीना किस्कू की मौत की जांच प्रदेश स्तर से की जायेगी. पीड़ित परिवार से मिलने वाला था, पर सभी दाह संस्कार के लिए पोड़ैयाहाट गये हुए हैं. यह बातें शनिवार को बोकारो परिसदन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आदिवासी सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू ने पत्रकारों से कही.डॉ बालमुचू ने कहा कि एक अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी. सात जुलाई को एडमिट किया गया. उसी दिन जूनियर डॉक्टर से रंगीन सीटी स्कैन किये बिना किडनी स्टोन का ऑपरेशन किया गया. दूसरे दिन ही प्रभात को बुलाकर डराया धमकाया गया. उनसे कहा गया कि अंतिम समय में तुमने यहां एडमिट कराया है. इसलिए मरीज की हालत ठीक नहीं है. ऑपरेशन के समय आंत सटा होने के कारण कट गया है.
संबंधित खबर
और खबरें