Bokaro News : एचटी तार की चपेट में आने से खलासी की मौत
Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर की घटना, कसमार प्रखंड के पौंडा गांव का निवासी था राजेंद्र टुड्डो.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 8, 2025 10:46 PM
बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में सोमवार की रात मिट्टी ढुलाई के क्रम में एक हाइवा ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया. इससे वाहन पर सवार खलासी राजेंद्र टुड्डू की मौके पर ही मौत हो गयी. राजेंद्र कसमार प्रखंड के पौंडा गांव का निवासी था. रोजाना की तरह रात में मिट्टी लोड करने मखदुमपुर आया था.
पुलिस ने हाइवा किया जब्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा के हाइटेंशन तार के संपर्क में आते ही धमाके के साथ बिजली का झटका खलासी को लगा. बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही बालीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हाइवा को जब्त कर लिया. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हादसे के बाद ट्रक मालिक के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे. परिजनों को मदद करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .