चास, संत निरंकारी मिशन की ओर से बोकारो सेक्टर चार स्थित बुद्ध बिहार परिसर में गुरुवार को मानव एकता दिवस मनाया गया. अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 76 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्त संग्रह करने के लिए बोकारो जनरल अस्पताल व सदर अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित थे. निरंकारी सद्गुरु माता सुदीछा महाराज की असीम कृपा से सुबह से ही निरंकारी अनुयायी रक्तदान करने के लिए पहुंच गए थे. बोकारो विधायक के पति संग्राम सिंह ने भी रक्तदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें