कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के पिरगुल स्थित प्राचीन शिवालय में भगता परब (चड़क पूजा व मंड़आ परब) मंगलवार को भगता झूलन के साथ संपन्न हो गया. सुबह एक दर्जन से अधिक भगतिया भगता झूलन में शामिल हुए. इसके तहत करीब 30 फुट की ऊंचाई पर झूलने की परंपरा निभायी. इस दौरान शिवालय परिसर समेत समूचा गांव भगवान भोलेनाथ व बूढ़ा बाबा के जयकारे से गूंज उठा. जबकि भगता झूलन देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगता झूलन में राजेश घांसी, हरिया घांसी, नरेश घांसी, विसुन मुंडा, पांडू मुंडा, सुमन घांसी, मन्ना घांसी, शंभू डोम, टुनवा घांसी आदि शामिल थे. भगता झूलन के बाद बकरे की बलि भी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें