चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने चंद्रा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह विद्यालय के सचिव सीमा कुमारी को शोकॉज किया है. अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगा दी है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण पत्र प्राप्त के 24 घंटे के अंदर साक्ष्य के साथ संतोषपूर्ण जवाब मांगा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि नौ जुलाई को बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायी है. विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा की कमी, वर्ग सात में शिक्षकों की अनुपस्थिति, विद्यालय परिसर में बच्चे को इधर-उधर घूमते पाया गया, अधिकांश शिक्षक एवं प्रधानाध्यापिका द्वारा शिक्षण कार्य नहीं किया जाना, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में घोर कमी, कक्षा सात के बच्चों द्वारा सात का पहाड़ा न बता पाना, जिससे प्रतीत होता हैं कि शिक्षण कार्य में रूचि नहीं ली जाती तथा खानापूर्ति की जाती हैं. बीइइओ ने मध्याह्न भोजन एवं पीएफएमएस से संबंधित सभी प्रकार के पंजी अभिश्रव के साथ उपस्थापित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें