बोकारो, महिला समिति बोकारो ने गुरुवार को बोकारो क्लब में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया. शुरुआत अध्यक्ष अनिता तिवारी ने की. सावन क्वीन का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ. सावन क्वीन श्रद्धा, फर्स्ट रनर अप अन्नपूर्णा कुमार, सेकेंड रनर अप संध्या राज को चुना गया. मेंहदी के लिए चंदना को प्रथम पुरस्कार व रूपाली को द्वितीय, केश विन्यास के लिए सुष्मिता मार्डी और सावन स्पेशल पुरस्कार के लिए आशी सिंह को अध्यक्ष ने सम्मानित किया. समिति की मेंबर्स हरे परिधान में सजी-धजी नजर आयी.
संबंधित खबर
और खबरें