Bokaro News : कलश यात्रा के साथ करुणानंदोमयी मंदिर में श्रीराम कथा शुरू

Bokaro News : चीराचास स्थित मां करुणानंदोमयी के मंदिर प्रांगण में श्री रामचरित मानस पारायण पाठ व श्रीराम कथा का आयोजन गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 27, 2025 12:11 AM
an image

चास, चीराचास स्थित मां करुणानंदोमयी के मंदिर प्रांगण में श्री रामचरित मानस पारायण पाठ व श्रीराम कथा का आयोजन गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. इस दैविक अनुष्ठान का आयोजन काशी के बाल व्यास श्री विजय शंकर चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर किया जा रहा है. अनुष्ठान के प्रथम दिवस काशी वाराणसी से आये महंत उपेंद्र कुमार चतुर्वेदी व अन्य की अगुवाई में सुबह गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गयी. वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञाचार्य द्वारा पंचांग पूजन कर यज्ञ मंडप में यज्ञ भगवान का आवाह्न व मंडप प्रवेश यज्ञ के मुख्य यजमान श्री शिवानंद सिन्हा के साथ अन्य यजमान द्वारा किया गया. काशी वाराणसी से आये पंडित विधा सागर पांडेय द्वारा श्री राम कथा का श्रवण चीराचास वासी करेंगे. महंत उपेंद्र कुमार चतुर्वेदी के साथ ओम प्रकाश पांडेय, अशोक तिवारी, रवि तिवारी, दिवाकर पांडेय, हरि शंकर चौबे के साथ कई ब्राह्मण द्वारा श्रीरामचरितमानस पारायण का पाठ किया जायेगा. यह दैविक अनुष्ठान 26 जून से 30 जून तक चलेगा. आशियां जागृति एवं सेवा ट्रस्ट के पी एन सिन्हा द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीजीके सिंह, प्रवीर सिन्हा, शाश्वत प्रतिक, श्रृजन श्रेय, परम हंस तिवारी, बिट्टू मंडल, राज बलि चौधरी, कुणाल किशोर, उत्तम मंडल सहित अन्य लगे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version