कसमार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की निदेशिका राजेश्वरी एसएम बुधवार को कसमार पहुंची. इस दौरान कसमार स्थित फार्म टांड़ (आजीविका संसाधन केंद्र) में 25 एकड़ भूभाग में हो रही खेती समेत अन्य गतिविधियों का जायजा लिया. इससे पूर्व उन्होंने मंजूरा संकुल संसाधन केंद्र का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कसमार आजीविका संसाधन केंद्र में मुर्गी पालन, बतख पालन, गौ-पालन शेड, आम बागवानी, अमरूद, पपीते व अन्य ऑर्गेनिक खेती की जानकारी ली. सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें