Bokaro News : आपस में समन्वय बनाकर संगठन को करें मजबूत : मांझी

Bokaro News : जैनामोड़ में झामुमो कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, किसी भी तरह की गुटबाजी को संगठन में हावी नहीं होने की अपील

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 3, 2025 10:40 PM
feature

जैनामोड़, जैनामोड़ में शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी व संचालन जिला सचिव मुकेश कुमार महतो ने किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रखंडों के प्रखंड समिति के पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर संगठन को मजबूत करें. संगठन में वैसे लोगों को जिम्मेदारी दे, जो पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य कर सकें. पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी आप सभी को मिली है. किसी भी तरह की गुटबाजी को संगठन में हावी न होने दें. बता दें कि बैठक में जिले के नौ प्रखंड के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए.

ग्रामीणों तक पहुंचायें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

जिला अध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आपको जनता की, जो भी समस्याएं दिखे उसका निदान करने का प्रयास करे व राज्य की हेमंत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दूर दराज के ग्रामीणों तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि कोई भी प्राइवेट स्कूल री एडमिशन के नाम पर अभिभावकों को परेशान कर रहा है, तो इसकी सूचना जिला कमेटी को दें. मौके पर कोषाध्यक्ष पंकज जयसवाल, उपाध्यक्ष मोहन मुर्मू, सह सचिव पानबाबू केवट, संगठन सचिव मुक्तेश्वर महतो, फैयाज अहमद, मो फिरदोस, गिरधारी महतो, घुनू हांसदा, रंजीत महतो, पंकज मरांडी, सुभाष महतो, सोनाराम मांझी, कालीपद महतो, रामदयाल सिंह, कृष्णा महतो, सोहेल अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version