बोकारो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस बुधवार को सेक्टर नौ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया. संगोष्ठी व क्विज का आयोजन किया गया. शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई. मुख्य वक्ता विवेक सिंह (पूर्व विशेष कार्य अधिकारी, रक्षा एवं वित्त मंत्रालय, भारत सरकार) ने कहा कि कार्यक्रम ना केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए अपने भीतर की प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने का अवसर है. विद्यार्थी जीवन ही वह आधार है, जिस पर आपका भविष्य और राष्ट्र का भविष्य दोनों तैयार होता है. विशिष्ट अतिथि डॉ एसके शर्मा (पूर्व कुलपति, रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय पलामू) ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. युवाओं में अपार ऊर्जा व प्रतिभा है, बस आवश्यकता है उन्हें सही दिशा देने की. युवा आने वाले समय के कर्णधार हैं, आपकी सोच और कर्म ही भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने की राह प्रशस्त करेंगे. विभाग संगठन मंत्री रोहित देव ने कहा कि अभाविप हमेशा से छात्रों व युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य कर रही है. विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर सतत कार्य कर रहा है विद्यार्थी परिषद. उन्होंने सदस्यता अभियान के बारे में बताया. स्वागत डॉ वीना झा (बोकारो जिला प्रमुख) ने दिया. संचालन पीयूष सिंह चौहान व धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक पवन कुशवाहा ने किया. 15 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया. अतिथियों ने विद्यार्थियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ें. संगठन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं.
संबंधित खबर
और खबरें