Bokaro News : महाल एसबीआइ की छत पर घूमते दिखे संदिग्ध, ग्रामीणों ने शोर मचाया तो भागे
Bokaro News : चंदनकियारी क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुए ग्रामीण कर रहे थे पहरेदारी, डीएसपी ने लिया जायजा, प्रबंधक को दिये आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाने का निर्देश.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 18, 2025 10:47 PM
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत महाल पूर्वी पंचायत स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की छत पर मंगलवार की रात करीब 12 बजे कुछ संदिग्ध लोगों को घूमते हुए गांव की पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद सभी भाग गये.
अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने व लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश
बुधवार की सुबह पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार बैंक पहुंचे. बैंक के मुख्य द्वार पर लगे एक मात्र सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की.बैंक प्रबंधक से जानकारी लेने के बाद आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रबंधक को बैंक की चारों तरफ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने व लाइट का व्यवस्था करने की निर्देश दिया. अमलाबाद ओपी प्रभारी रवि शंकर को सुरक्षा को लेकर आवश्यकता कार्रवाई करने को कहा. पुलिस बल व ग्रामीणों की सतर्कता की सराहना करते हुए सजग रहने की सलाह दी.
ग्रामीणों ने प्रशासन से की गश्ती बढ़ाने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .