Bokaro News : अवैध खनन-परिवहन पर करें प्रभावी कार्रवाई : उपायुक्त

Bokaro News : जिला खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) समिति की बैठक में दिये गये कई दिशा-निर्देश, अवैध खनन-परिवहन में शामिल ट्रैक्टर व वाहनों पर दर्ज करें प्राथमिकी, वसूले जुर्माना.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 3, 2025 11:15 PM
an image

बोकारो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की. उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन-परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों में प्रशासन का खौफ होना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने अवैध बालू व पत्थर खनन पर अंकुश लगाने को लेकर सभी संबंधित विभागों-पदाधिकारियों को समन्वय के साथ अभियान चलाकर सतत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

कार्रवाई हो दिखने लायक, जनता को मिले भरोसा

किसी भी संरचना के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

सामूहिक समन्वय से कार्रवाई को बनाएं असरदार

उपायुक्त ने परिवहन विभाग, खनन विभाग व मोटरयान निरीक्षक को एकजुट होकर अभियान चलाने के निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि यह किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से ही अवैध खनन पर लगाम लगायी जा सकती है. उन्होंने जब्त किये गये खनिजों के सुरक्षित भंडारण के लिए स्टॉक यार्ड भूमि को चिन्हित करने का अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया.

अवैध गतिविधियों पर अपनाएं जीरो टॉलरेंस

उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन-परिवहन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दिशा में तेज, सतत और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिला प्रशासन की नीति जीरो टॉलरेंस की है. कोई भी अधिकारी यदि सुस्ती बरतता है, तो उस पर जवाबदेही तय की जायेगी. इसके अलावा बालू घाटों की वर्तमान स्थिति, लघु खनिज पत्थर के अनुज्ञप्ति को लेकर प्राप्त आवेदनों पर ससमय निष्पादन, बंद कोल खदानों को लेकर कंपनियों की सुरक्षा-व्यवस्था, सीसीटीवी अधिष्ठापन, ई-ट्रांसिट चालान का शत-प्रतिशत अनुपालन, वातावरण मुआवजा आदि पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

ये थे उपस्थित

बैठक में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रोबेशनर संदीप शिंदे, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी, कोल कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version