Bokaro News : शिक्षकों ने सीखे किस्सागोई के माध्यम से रोचक अध्यापन के गुर

Bokaro News : डीपीएस बोकारो में किस्सागोई विषय पर शिक्षकों की क्षमता-निर्माण कार्यशाला, बच्चों की पढ़ाई बेहद प्रभावशाली बना सकती हैं कहानियां : सोमेन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 5, 2025 10:36 PM
feature

बोकारो, हमारे देश में किस्सागोई का पुराना और समृद्ध इतिहास रहा है. बचपन में हम सभी ने अपनी दादी-नानी से कहानियां सुनी हैं. दरअसल, कहानियां बच्चों के मानस पटल पर प्रभावशाली छाप छोड़ती है. यही कारण है कि सीबीएसइ ने अध्यापन में स्टोरी टेलिंग (किस्सागोई) को काफी महत्वपूर्ण माना है. यह बातें गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती ने कही. वह शनिवार को सेक्टर चार स्थित डीपीएस बोकारो में सीबीएसइ के पटना उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की ओर से अध्यापन के रूप में किस्सागोई विषय पर आयोजित शिक्षकों की क्षमता-निर्माण कार्यशाला को वह बतौर रिसोर्स पर्सन संबोधित कर रहे थे.

स्टोरी-टेलिंग बेहतर अध्यापन का सशक्त माध्यम : डॉ. गंगवार

श्री चक्रवर्ती ने कहा कि क्लासरूम के भीतर जब एक शिक्षक विद्यार्थियों को कहानियों के माध्यम से पाठ्य-वस्तु को समझाता है, तो वह लंबे समय तक के लिए बच्चों को याद रह जाता है. वस्तुतः, कहानियां विद्यार्थियों की पढ़ाई को अत्यंत रोचक और प्रभावशाली बनाने में काफी कारगर हैं. रिसोर्स पर्सन चिन्मय विद्यालय के शैक्षणिक पर्यवेक्षक व विभिन्न विभागों के प्रभारी राहुल रॉय ने भी अध्यापन-शैली में निखार लाने के लिए किस्सागोई को जरिया बनाने पर बल दिया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कार्यशाला के विषय को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. कार्यशाला में विद्यालय के 65 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version