Bokaro News: रांची, जमशेदपुर व बोकारो की टीमें सेमीफाइनल में
Bokaro News: डीपीएस बोकारो में चल रहे सीबीएसइ क्लस्टर 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले, श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो ने धनबाद पब्लिक स्कूल को हराया, डीपीएस बोकारो ने महाबोधी ट्री स्कूल गया को किया पराजित
By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 11:34 PM
बोकारो, डीपीएस बोकारो की मेजबानी में चल रही सीबीएसइ क्लस्टर-3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गये. बारिश के साथ लुका-छिपी के बीच कई दौर के मैच हुए. विभिन्न वर्गों में रांची, जमशेदपुर, बोकारो के अलावा अन्य जगहों की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. अंडर-14 बालिका वर्ग में जेवीएम श्यामली रांची ने दयावती मोदी सरायकेला को 21-02, बीवीसीवी जमशेदपुर ने बोकारो पब्लिक स्कूल को 07-04, ओडीएम सफायर रांची ने लोयोला हाई स्कूल पटना को 11-04, इसी आयु वर्ग के बालक वर्ग में श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 34-06, डीपीएस बोकारो ने महाबोधी ट्री स्कूल गया को 18-14 तथा बोकारो पब्लिक स्कूल ने विद्या विहार पूर्णिया को 33-10 अंकों के अंतर से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनायी.
एमजीएम बोकारो ने बाल्डविन जमशेदपुर को 17-13 से हराया
अंडर- 17 बालक वर्ग में श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो ने त्रिभुवन स्कूल पटना को 26-04, एमजीएम-बोकारो ने बाल्डविन जमशेदपुर को 17-13, होली मेरी दरभंगा ने शिक्षा निकेतन जमशेदपुर को 07-04, जीजीपीएस बोकारो ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रांची को 22-20, वीवीआरएस पूर्णिया ने डीएमपीएस चांडिल को 17-05, धनबाद पब्लिक स्कूल ने स्कॉटिश पब्लिक स्कूल कटिहार को 19-06, विद्या बिहार चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर ने ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल-रांची को 21-16 अंकों से परास्त किया.
अंडर- 19 बालक वर्ग में डीपीएस बोकारो ने शारदा ग्लोबल स्कूल को 25-10 हराया
अंडर-14 बालक वर्ग में डीपीएस-बोकारो ने विवेक विद्यालय जमशेदपुर को 13-07 से हराया
प्रतियोगिता का समापन आ
जउल्लेखनीय है कि 27 सितंबर शुक्रवार को अपराह्न बेला में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ उक्त चार-दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय बास्केटबॉल की बालिका टीम के कोच उमाकांत सिंह शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .