Bokaro News : समस्याओं का त्वरित समाधान करना जनता दरबार का उद्देश्य : उपायुक्त

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में लगा जनता दरबार, आमजनों की उमड़ी भीड़, अहर्ताधारी पुरुष व महिलाओं को योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 5, 2025 11:11 PM
feature

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव के जनता दरबार का आयोजन किया गया. सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. अहर्ताधारी पुरुष व महिलाओं को योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया. उपायुक्त ने कहा कि आमजनों की सहूलियत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य छूटे हुए लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.

रोजगार सेवक पर लगा पीएम आवास में रिश्वत मांगने का आरोप

आन स्पॉट कई मामलों की हुई सुनवाई

उपायुक्त ने क्रमवार प्रखंड परिसर स्थित सभागार के समीप घंटों आमजनों की समस्याओं पर सुनवाई की. उन्होंने क्रमवार आमजनों की शिकायतें सुनी, प्राप्त आवेदन को संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित एवं स्वीकृत की. जनता दरबार में भूमि, अतिक्रमण, दाखिल – खारिज, अबुआ आवास, पीएम आवास, वृद्ध,दिव्यांग पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आदि से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की.

विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण

योजनाओं की दी जानकारी

परिसंपत्ति व स्वीकृति पत्र का वितरण

जनता दरबार में उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि ने ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, क्रेडिट लिंकेज, दिव्यांगों के बीच ट्राइ साइकिल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरा यूनिट,बत्तख चूजा आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति का स्वीकृति पत्र को वितरित किया.

ये थे मौजूद

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, डीपीएलरआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री पीयूष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शफीक आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डाॅ सुमन गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ मनोज मणि, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, प्रखंड प्रमुख, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version