Bokaro News : पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा विकास : सरोज सिंह

Bokaro News : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को चंदनकियारी विधानसभा का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 12, 2025 11:56 PM
an image

चंदनकियारी, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को चंदनकियारी विधानसभा का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन रवींद्र भवन चंदनकियारी में जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के उत्तरोत्तर विकास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

संगठन को बूथ स्तर तक दुरुस्त करने का आह्वान

जिला अध्यक्ष श्री राय ने संगठन को बूथ स्तर तक दुरुस्त करने का आह्वान किया. संचालन जगन्नाथ कुमार व धन्यवाद ज्ञापन बाटुल प्रमाणिक ने किया. मौके पर प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, विनोद गोराई, बाबुल चौबे, अशोक शर्मा, पंकज शेखर, निमाय लाल महथा, रसराज महतो, ओमियो झा, फटिक दास, कुलदीप माहथा, मनोज पांडेय, राकेश मुखर्जी, मिथलेश महथा, पृथ्वी सिंह, विकास मोदक व अन्य उपस्थित थे.

माले की कसमार लोकल कमेटी का गठन

कसमार, भाकपा माले, कसमार लोकल कमेटी की बैठक शनिवार को कसमार स्थित पार्टी कार्यालय में उमाशंकर महाराज की अध्यक्षता में हुई. माले जिला कमेटी सदस्य शकुर अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे. संगठन के विस्तार, सरकार की जनविरोधी नीतियों व स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई. इस दौरान कसमार लोकल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसके तहत सर्वसम्मति से उमाशंकर महाराज सचिव बनाये गये. प्रेमचंद घांसी, ऐनुल अंसारी, विनोद मुखर्जी, मुमताज अंसारी, साहबान अली, सलीम साह, महफूज आलम व संजय सहार कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. 22 अप्रैल को बोकारो में होने वाले राज्य सम्मेलन के अवसर पर रैली में कसमार से अधिकाधिक लोगों भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. शकुर अंसारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version