Bokaro News : श्रमिकों के श्रम से ही देश प्रगति की राह पर : डॉ मनसुख मांडविया

Bokaro News : रांची से धनबाद जाने के क्रम में केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने पत्रकारों से की बातचीत, रेलवे फाटक समेत बिरसा चौक (नया मोड़) में मंत्री का किया गया स्वागत

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 18, 2025 10:18 PM
an image

बोकारो, श्रमिकों के श्रम से ही भारत प्रगति की राह पर है. श्रमिकों के कारण ही निर्माण कार्य समेत तमाम कल-कारखाने चल रहे हैं. ये बातें केंद्रीय श्रम व रोजगार तथा खेल व युवा मामले के मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने पत्रकारों से कही. डॉ मांडविया शुक्रवार को रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो पहुंचे. रेलवे फाटक समेत बिरसा चौक (नया मोड़) में मंत्री का स्वागत किया गया. मंत्री डॉ मांडविया ने बिरसा मुंडा की आदमकद मूर्ति पर पुष्पांजलि की. इसके बाद मंत्री चौफान स्थित धनबाद सांसद ढुलू महतो के ससुराल पहुंचे, उनकी सास के श्राद्धक्रम में पहुंचे. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पण किया. मौके पर धनबाद सांसद ढुलू महतो मौजूद थे.

श्रमिकों का इलाज आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों में कराने पर हो रहा है विचार

ये थे मौजूद

मौके पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि भूषण ओझा मुकुल, भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश राय, अवधेश यादव, लक्ष्मण नायक, माथुर मंडल, हरिश चंद्र सिंह, विनय किशोर, पहलू महतो, पन्नालाल कांदू, चंद्रशेखर सिंह, धनंजय चौबे, बैधनाथ प्रसाद लालू, इंदु शेखर मिश्रा, अभय कुमार गोलू, हीरालाल मंडल, कल्याणी सिंह, कनक कुमार मधु, कन्हैया गुप्ता, गगन दास, जितेंद्र साव, राजू गुप्ता, विधान यादव, सनोज, रिंकू सिंह, हरिनारायण सिंह, सांता ठाकुर व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version