Bokaro News : पेट्रोल पंप पर काम करनेवाला बिजली मिस्त्री ही करता था बैटरी की चाेरी, चार गिरफ्तार
Bokaro News : बालीडीह, जरीडीह व चास मु थाना क्षेत्र के पंप से करता था बैटरी चोरी, चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर के रहनेवाले हैं सभी अभियुक्त.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 18, 2025 11:46 PM
बोकारो, दो माह से बालीडीह, जरीडीह व चास मु थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से बड़े साइज की बैटरी लगातार चोरी हो रही थी. मंगलवार को गिरोह के चार सदस्यों को बालीडीह पुलिस ने पकड़ा. जांच में पता चला कि मुख्य सरगना सागर कुमार उर्फ इंजीनियर है. जो सभी पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था. चोरी से पहले सभी जगहों पर रेकी करता था. इसके बाद टीम को अलर्ट कर चोरी की घटना को अंजाम देता था. चारों चोर चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर का रहनेवाला है. यह जानकारी बालीडीह थाना में बुधवार को पत्रकारों को मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने दी.
चोरी के उद्भेदन के लिए एसआइटी का किया गया गठन
डीएसपी श्री गुप्ता ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने घटना का उद्भेदन बुधवार को कर दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में रौशन कुमार वर्मा (30 वर्ष), मुकुल कुमार उर्फ सिल्टू (21 वर्ष), सागर कुमार उर्फ इंजीनियर (22 वर्ष), अनुराग कुमार (23 वर्ष) शामिल है. सभी अभियुक्त चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर मुहल्ला के रहनेवाले हैं. रौशन कुमार वर्मा पर गोमिया थाना व मधुबन थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में उपयोगी कार, चोरी का आठ बैटरी, मोबाइल फोन व पिलास को बरामद किया है. पूछताछ के बाद सभी चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छानबीन जारी है.
टीम में ये थे शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .