Bokaro News : नये कार्यकाल के लिए परीक्षा नियंत्रक की पात्रता की फिर से होगी जांच
Bokaro News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की 29वीं सिंडिकेट की बैठक में लिया गया निर्णय.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 18, 2025 11:42 PM
बोकारो, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की 29वीं सिंडिकेट की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अहम मुद्दा परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल को और एक साल कार्यकाल विस्तार देना था. इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि डॉ वर्णवाल की पात्रता की दोबारा समीक्षा की जायेगी. इसके लिए जांच कमेटी गठित की जायेगी, जो उनकी शैक्षणिक योग्यता और सेवा शर्तों की जांच करेगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सिंडिकेट सेवा विस्तार पर अंतिम निर्णय लेगी. कमेटी सिंडिकेट की अगली बैठक से पहले अपनी रिपोर्ट सौंप देगी, जबकि कमेटी के सदस्यों की घोषणा एक-दो दिनों में की जाएगी.
कार्यरत कर्मचारियों के पद होंगे स्वीकृत
सिंडिकेट ने कॉलेजों में कार्यरत उन कर्मचारियों के पदों को स्वीकृति देने का निर्णय लिया है, जिनके पदों का अब तक सृजन नहीं हुआ था. यह निर्णय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में लिया गया है. विश्वविद्यालय के अधीन 10 पुराने अंगीभूत कॉलेजों में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं जिनके पद अब तक स्वीकृत नहीं किये गये थे.
डॉ शर्मिला रानी की सेवा की पुष्टि
सिंडिकेट ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी की सेवा की पुष्टि (कन्फर्मेशन) का निर्णय लिया है. वह 2017 से बीबीएमकेयू के अलग अलग अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्या के पद पर कार्यरत रही हैं और कमीशन द्वारा नियुक्त एक मात्र प्राचार्य हैं. साथ ही, नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति की सिंडिकेट द्वारा पुष्टि की गयी है.
अब नेट या पीएचडी धारक ही बन सकेंगे संबद्ध कॉलेजों में शिक्षक
सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिली प्रोन्नति की स्वीकृति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .