Bokaro News : बोकारो शहर में दिनदहाड़े चोरी करता था चास का बादशाह
Bokaro News : जहां रुकता, पलक झपकते कर लेता था चोरी, लावारिस साइकिलों के मालिक को खोज रही है पुलिस.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 4, 2025 12:06 AM
बोकारो, चास के चेकपोस्ट का रहनेवाला शातिर चाेर बादशाह खान उर्फ सोनू उर्फ आलम अंसारी बोकारो के शहरी क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देता था. जिधर से गुजरा व जहां रूका, तो कुछ न कुछ चोरी कर लेता था. कुछ नहीं कर पाता था तो आसपास रखी महंगी साइकिल को लेकर ही निकल जाता था. बादशाह खान पेशेवर चोर है. फिलहाल सेक्टर चार की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी से सेक्टर चार थाना क्षेत्र में चोरी के चार घटना का उद्भेदन हुआ है.
पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी
सेक्टर चार पुलिस 10 बरामद साइकिल मालिक को खोजने में जुटी है. बादशाह ने पुलिस को पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता बतायी है. इधर, बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुए चोरी के चार घटनाओं का राज अभी खुलना बाकी है. बादशाह पर बीएस सिटी थाना में 27 जनवरी 2016 में कांड संख्या 19/16, 19 मई 2024 में कांड संख्या 98/24, 27 जुलाई 2024 में कांड संख्या 148/24 दर्ज है.
संदिग्ध दिखे, तो पुलिस को दें सूचना
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि बादशाह खान के गिरफ्त में आने के बाद बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस की टीम अनुसंधान कर रही है. शहरवासी को यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखे, तो पुलिस को जरूर सूचित करें. इससे चोरी की घटना पर अंकुश लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .