धर्मनाथ कुमार, बोकारो, माराफारी क्षेत्र के बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी में शनिवार को ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ का आयोजन किया गया. इसमें कॉलोनी व आसपास के दर्जनों प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया. इस दौरान जहां लोगों ने पुराने दिनों में सुविधाओं से लैस कॉलोनी को याद किया, वहीं वर्तमान समस्याओं पर भी खुल कर चर्चा की. राधा देवी, बैजंती देवी, दुलारी देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी, इंदु देवी, खुशबू देवी, धंनजय चौबे, द्वारा मुन्ना सिंह, रामाधार यादव, डॉ अशोक, पप्पू सिंह, कामेश्वर सिंह, बैधनाथ प्रसाद, कृष्णा कुमार शर्मा, प्रीतम कुमार पासवान, चंदन ठाकुर, कुंदन कुमार ने कहा कि यहां के लोग 1968 से बोकारो को अपना योगदान दे रहे हैं. तब संसाधन कम थे, पर सुविधाएं ज्यादा थीं. अब संसाधन बढ़ गये हैं, पर अब इस कॉलोनी में परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. नागरिक सुविधाओं की घोर कमी हो गयी है. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जीना दूभर हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें