बोकारो, बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन (बिस्को) के सदस्यों ने सोमवार को बीजीएच के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान कर बिस्को का स्थापना दिवस मनाया. उद्घाटन बीजीएच के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति करुणामय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्रवण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा, महासचिव राघव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डॉ विभूति ने कहा कि रक्तदान दुनिया में किसी भी दान से सबसे महत्वपूर्ण है. डाॅ श्रवण ने कहा कि कोई स्वस्थ पुरुष तीन महीने में एक बार और महिला को चार महीने में एक बार निश्चित रूप से रक्तदान करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें