Bokaro News : लाभुकों के किस्त भुगतान में नहीं हो कोई विलंब : उपायुक्त

Bokaro News : उपायुक्त ने चास प्रखंड के विभिन्न गांवों में संचालित मनरेगा, पीएम आवास व अबुआ आवास योजना का किया निरीक्षण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 9, 2025 11:01 PM
an image

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को चास प्रखंड अंतर्गत अलकुशा पंचायत व ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), अबुआ आवास योजना (एएवाई) व बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं का क्रमवार निरीक्षण किया. उपायुक्त ने योजनाओं की भौतिक प्रगति का जायजा लिया व लाभुकों से संवाद किया. किस्त भुगतान व निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी ली. उपायुक्त ने पीएमएवाई व अबुआ आवास योजना के लाभुकों से अब तक प्राप्त किस्तों की स्थिति व निर्माण में आ रही बाधाओं की जानकारी ली. उन्होंने पंचायत के अबुआ आवास योजना के लाभुक डलिया देवी, नेपाल रजवार व पीएमएवाइ के लाभुक जितेंद्र महतो के निर्माणाधीन आवास का जायजा लिया. चास बीडीओ प्रदीप कुमार को कहा कि लाभुकों को योजनाओं की किस्त भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करें. डीसी ने बीडीओ एवं संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए लाभुकों को तकनीकी व प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराएं. आवास निर्माण की मानव दिवस सृजन की अनिवार्यता का भी ध्यान रखें.

लाभुकों से किया संवाद, समाधान की पहल

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनी. संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने ग्रामीण महिला सरिता देवी से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संबंध में भी जानकारी ली. सरिता देवी ने बताया कि उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है. वह इस राशि का इस्तेमाल अपने बच्चों के पठन–पाठन में करती है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के शुरू करने के पीछे यह उद्देश्य है कि महिलाओं का सम्मान बढ़े. घर – गृहस्थी में उनकी भागीदारी बढ़े. बच्चों के पठन-पाठन एवं अन्य छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकें.

बीएचजी योजना के आम बागवानी का लिया जायजा

ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के भुईयां द्वारिका गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना (बीएचजीवाई) के तहत लाभुक सतार अंसारी के आम बागवानी का भी उपायुक्त ने जायजा लिया. उन्होंने पौधों की वृद्धि-देख रेख की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि जिला में आम का उत्पादन बेहतर हो रहा है. इसको आस -पास के बड़े मार्केट से लिंकेज करने की जरूरत है. उपस्थित अधिकारियों को कोलकाता व आस-पास के बड़े मार्केट से जोड़ने के दिशा में एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. ताकि, ग्रामीणों को बेहतर उत्पादन मूल्य मिल सके.

पंचायत सचिवालय में की बैठक, ली जानकारी

उपायुक्त ने पंचायत क्षेत्र के कालिंदी टोला का बीडीओ व सीओ को निरीक्षण कर कितने लोगों को आवास की आवश्यकता है और उनका नाम सूची में हैं या नहीं इसका प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य आमजन को सीधे लाभ पहुंचाना है. इसलिए सभी पदाधिकारी योजनाओं का भेदभाव रहित, पारदर्शी व समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

ये थे मौजूद

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी माणिकचंद प्रजापति, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version