Bokaro News : प्रबंधन व प्रशासन के बीच संवाद से हीं होगा बोकारो का सर्वांगीण विकास : बोसा
Bokaro News : डीसी से मिला बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, अवैध निर्माण व अतिक्रमण सहित कई मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 19, 2025 10:50 PM
बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा से मिला. नेतृत्व में अध्यक्ष एके सिंह ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएल की जमीन पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण सहित कई मुद्दों पर डीसी के साथ चर्चा की. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन व प्रशासन के बीच लगातार संवाद व तालमेल से हीं बोकारो का सर्वांगीण विकास होगा.
बीएसएल के मॉडर्नाइजेशन में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग
श्री सिंह ने बताया कि डीसी से एयरपोर्ट का अविलंब संचालन शुरू करने, स्थानीय प्रशासन व बीएसएल के बीच लगातार संवाद कर बीएसएल व शहर की समस्या का समाधान करने, बोकारो की विधि-व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बीएसएल के मॉडर्नाइजेशन को मूर्त रूप देने में आ रही बाधाओं को दूर कर उचित माहौल बनाने पर चर्चा हुई.
बीएसएल अधिकारियों को सहयोग करने का मिला आश्वासन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .