Bokaro News : बुजुर्गों की जमीन पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर सीसीए की करें कार्रवाई : उपायुक्त
Bokaro News : जनता दरबार में 80 लोगों की समस्याओं पर की सुनवाई, संबंधित पदाधिकारियों को दिये जरूरी दिशा- निर्देश.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 15, 2025 11:24 PM
बोकारो, समाहरणालय कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने विभिन्न प्रखंड से आये लोगों की शिकायतों की सुनवाई की. 80 नागरिक ने व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याएं रखीं. जमीन पर अवैध कब्जा, वृद्धजनों की भूमि हड़पने की कोशिश, फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री, सरकारी योजनाओं से वंचित रहना, मार्ग अवरुद्ध जैसी प्रमुख शिकायतें शामिल रही. उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिकों की जमीन पर जबरन कब्जा या धोखे से कागजात तैयार करने की शिकायत को प्राथमिकता से लिया. भू-माफिया व असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए मामलों में सिविल क्रिमिनल एक्शन (सीसीए) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि ऐसे अपराधियों की पहचान कर उन्हें तड़ीपार करने की जिला को अनुशंसा करें.
बोकारो में नहीं चलेगी माफियागिरी, ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेंगे अधिकारी, किये जाएंगे तड़ीपार
डीसी ने कहा कि किसी भी माफिया की माफियागिरी नहीं चलेगी, सभी के आतंक का अंत होगा. साथ ही, जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ त्वरित प्राथमिकी दर्ज कराई जाये. जनता दरबार में चास प्रखंड अंतर्गत नेताजी सुभाष नगर सहकारी गृह निर्माण समिति के सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष शिकायत की थी.
फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि भूमि से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों को चिन्हित करें. उन्होंने जिले के दोनों सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि निबंधन से पूर्व प्रस्तुत किए गए सभी दस्तावेजों की गंभीरता से जांच करें. यदि दस्तावेज संदेहास्पद पाये जाते हैं तो ऐसी रजिस्ट्री को रोकते हुए प्रारंभिक जांच के उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मियों की समस्या पर सुनवाई
पिपराबेड़ा में सरकारी रास्ते के अभाव पर निरीक्षण का निर्देश
शिकायतों के निष्पादन की स्थिति से आवेदक को कराएं अवगत
उपायुक्त ने जनता दरबार को प्रशासन और आम लोगों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम बताते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले की निष्पक्ष व प्राथमिकता के आधार पर जांच कर समाधान करें. उन्होंने कहा कि शिकायतों के निष्पादन की स्थिति लिखित रुप या दूरभाष से आवेदकों को अवश्य अवगत कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .