BOKARO NEWS : गांजा तस्करी में तीन को मिली 15-15 साल का सश्रम कारावास

BOKARO NEWS : अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देवेश कुमार त्रिपाठी की अदालत ने सुनाई सजा, एक-एक लाख का जुर्माना, जुर्माना नहीं देने पर एक-एक साल का साधारण कारावास

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:08 PM
an image

बोकारो, अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देवेश कुमार त्रिपाठी की अदालत में सोमवार को गांजा तस्करी के एक पुराने मामले की सुनवाई हुई. इसमें अदालत ने तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए 15-15 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई. साथ ही एक-एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. वहीं जुर्माना नहीं देने पर प्रत्येक को अतिरिक्त एक-एक साल साधारण कारावास की सजा होगी. सरकार की ओर से कोर्ट में अभियोजन का पक्ष रखने वाले विशेष लोक अभियोजक आरके राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सजा पाये दोषियों में बिहार भोजपुर निवासी रणधीर कुमार सिंह उर्फ सोनू, गौतम बुद्ध नगर नोएडा यूपी निवासी श्याम साहा और धनबाद के सिंदरी स्थित मनोहर टांड़ निवासी पंकज ठाकुर शामिल हैं. इंटेलिजेंस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रांची की टीम ने नौ अप्रैल 2022 को चंदनकियारी थाना के पास पुरुलिया रोड में घेराबंदी कर मालवाहक संख्या (जेएच03बी -6899) को रोका. इसमें अदरक की बोरी में गांजा छुपा कर रखा गया था. जिसका कुल वजन 538 किलो था. मौके से दोषी रणधीर कुमार सिंह व श्याम शाहा को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पंकज ठाकुर की गिरफ्तारी अनुसंधान के दौरान बाद में की गयी थी. अनुसंधान में बात सामने आयी कि सिंदरी निवासी दोषी पंकज ठाकुर के कहने पर ही आंध्र प्रदेश से जब्त मालवाहक में अदरक में छुपा कर गांजा लाया जा रहा था. जिसे धनबाद व आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था. बरामद मालवाहक को कोर्ट के आदेश से सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया गया है.

हरला पुलिस ने बाल श्रम कराने के आरोप में तीन को भेजा जेल

बोकारो, हरला थाना की पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर बाल श्रम कराने वाले तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने किया. गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद हुसैन, मिराज अंसारी, अकबर अंसारी शामिल है. यह यह सभी आगरडीह, धनगढ़ी व कर्करा के रहने वाले हैं. तीनों सेक्टर नौ स्थित हरला थाना क्षेत्र में वाशिंग सेंटर चलते हैं. 19 जून को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी के नेतृत्व में हरला थाना क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इसमें तीनों आरोपियों की कार वॉशिंग सेंटर में नाबालिग बच्चों को काम करते पाया गया. इस संदर्भ में हरला थाना क्षेत्र में तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. उस वक्त से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों को चास जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version