Bokaro News : विश्व को पाप मुक्त बनाने के लिए भगवान परशुराम के दिखाये मार्ग पर चलने की जरूरत

Bokaro News : संपूर्ण विप्र समाज बोकारो ने श्रद्धा के साथ मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, जय भगवान परशुराम व जय सनातन धर्म के जयकारा लगाया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 30, 2025 10:46 PM
feature

बोकारो, संपूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला की ओर से बुधवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया. सेक्टर पांच स्थित आशा लता स्थित मानसरोवर गार्डेन में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र व महासचिव श्रवण कुमार झा ने किया. जय भगवान परशुराम व जय सनातन धर्म के जयकारा लगाया गया. इससे पहले सेक्टर छह डी स्थित बाबा निरंजन नाथ शिव मंदिर परिसर के परशुराम मंडप में भगवान परशुराम की पूजा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विश्व को पाप मुक्त बनाने के लिए भगवान परशुराम के दिखाये मार्ग पर चलने की जरूरत है.

कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड का किया पाठ

श्रीराम रचित मानस प्रचार संघ, बोकारो मानस मंडली के कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया. देश व विश्व शांति की कामना की गयी. समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए संतोष पांडेय, आरएन ओझा, मिथिलेश पांडेय, सत्येंद्र तिवारी व रवि चौबे को अंग वस्त्र व गीता देकर सम्मानित किया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर संरक्षक पीएन पांडेय, जिलाध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर दुबे, महासचिव श्रवण कुमार झा, जिला सचिव अरुण पाठक, मृणाल मनीष पांडेय, शैलेंद्र कुमार तिवारी, बिमलेश पांडेय, राजेश्वर द्विवेदी, गोपाल कृष्ण उपाध्याय, यूसी दूबे, संजय मिश्रा, द्वारिका तिवारी, नागेश तिवारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version