बोकारो, चार लेबर श्रम कानून के विरोध सहित 17 सूत्री मांग को लेकर अखिल भारतीय एकदिवसीय औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो भारी बारिश के बावजूद जुटा रहा. मोर्चा के नेताओं ने इस्पात भवन के पास सेक्शन पर सीइजेड गेट व नया मोड़ पर प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि मजदूर देश की आजादी से लेकर ना सिर्फ अपनी मांगों के लिए, वरण देश की एकता व अखंडता की हिफाजत के लिए भी लड़ा है. यह मजदूर वर्ग के अस्तित्व की लड़ाई है. बीएसएल-सेल कर्मियों के 39 माह का वेज रिवीजन का एरियर नहीं मिला है. मोदी सरकार के राज में कोई नियम कानून नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें