Bokaro News : आंधी से दो घरों पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग
Bokaro News : सोनाबाद पंचायत के बहादुरपुर गांव की घटना, बाइक हुई क्षतिग्रस्त, मवेशियों का शेड उड़ा, ग्रामीणों को हुई भारी परेशानी
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 29, 2025 11:00 PM
पिंड्राजोरा, सोमवार की शाम आये आंधी से ग्रामीण क्षेत्र में लाेगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. क्षेत्र के सोनाबाद पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव में गणेश गोराई व सीताराम गोराई के घर पर पेड़ गिर गया. इस कारण घर व बाइक (जेएच 10 बीएच 0501) क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं बहादुरपुर गांव के बेदनी देवी को मनरेगा की ओर से मिला गाय शेड भी आंधी की चपेट में आ गया. शेड उड़कर गिर गया. शेड के अंदर रह रहे शत्रुघ्न बाउरी, बेदनी देवी व उनकी गाय बाल-बाल बच गये. आंधी से बचने के लिए सभी को दूसरे के घर जाकर रहना पड़ा. वहीं आंधी से 10 मुर्गियां भी मर गयी. पीड़ित परिवार को अबुआ आवास के तहत आवास मिला है. आवास का काम अधूरा होने के कारण ये लोग गाय शेड के नीचे रह रहे थे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को घटना से कराया अवगत
सूचना पाकर मंगलवार की सुबह सोनाबाद पंचायत की मुखिया कुमारी किरण महतो व समाजसेवी प्रशांत मलिक बहादुरपुर पहुंचे. गणेश गोराई, शीतल गोराई, बेदनी देवी से जानकारी ली. मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को घटना से अवगत कराया गया. प्रशांत मलिक ने बेदनी देवी को आर्थिक मदद की. बेदनी देवी ने बताया कि 2022 में मुझे गाय सेट मनरेगा के तहत मिला था, लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से सेट का पैसा नहीं मिला है . कई बार रोजगार सेवक व संबंधित लोगों को मामले से अवगत कराया है. वहीं इस संबंध में तत्कालीन रोजगार सेवक ने कहा कि पैसा एक दो दिन में भुगतान कर दिया जायेगा.
गिरे तार व पोल, घंटों बिजली गुल
इधर, काशीझरिया पंचायत अंतर्गत बाजुडीह गांव के किरण चंद्र बाउरी का बकरी शेड व काली पद महथा का मुर्गी शेड भी आंधी से उड़ गया. वहीं तार व पोल गिर जाने से गिर जाने से घंटों बिजली गुल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .