बोकारो, बोकारो के शहरी क्षेत्र में टावर में लगे केबल चोरी की घटना लगातार हो रही थी. इसको देखते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया. दल ने छापेमारी अभियान शुरू किया. इस क्रम में 15 व 16 जुलाई की रात को सूचना मिली कि सेक्टर चार थाना क्षेत्र के मिठाई दुकान नटखट के समीप लगे टावर से दो व्यक्ति केबल की चोरी कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दल ने घटनास्थल से दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया. दल का नेतृत्व सेक्टर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार कर रहे थे. यह जानकारी सेक्टर चार थाना में गुरुवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को दी.
प्लास्टिक के बोरा में टावर से काटे गये केबल बरामद
सिटी डीएसपी श्री रंजन ने बताया कि आरोपियों के पास से प्लास्टिक के बोरा में टावर से काटे गये केबल को बरामद किया गया. निशानदेही पर बोकारो शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गये केबल व बैट्री भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी प्रकाश कुमार (27 वर्ष) व राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी (23 वर्ष) शामिल हैं. दोनों पर सेक्टर चार थाना में दो मई 2025 को कांड संख्या 49/2025 व सेक्टर चार थाना में 15 जुलाई को कांड संख्या 75/2025 दर्ज है. अभियुक्तों की निशानदेही पर करीब 70 मीटर केबल तार, एक हेक्सा ब्लेड, दो ब्लेड व एक चाकू, दो बैट्री बरामद किया गया.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में सिटी डीएसपी, सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर मुन्ना रवानी, सब इंस्पेक्टर अवेंद्र कुमार साव, सुनील मनोहर, सुरेश उरांव, आरक्षी इलियास अंसारी, मुकेश कुमार राय, दिलीप विश्वकर्मा व अनिल सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है