तलगड़िया. चंदनकियारी प्रखंड के नयावन व देवग्राम पंचायत के ग्रामीण रात में पहरेदारी कर रहे रहे हैं. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोग सहमे हुए हैं. हर घर से एक जन बारी-बारी से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. हालांकि बनगड़िया ओपी व सियालजोरी थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पेट्रोलिंग बढ़ा तो दी है, लेकिन अभी तक चोर गिरफ्त से दूर हैं. बता दें कि सियालजोरी थाना क्षेत्र के देवग्राम गांव में आठ जून की रात को चार घरों में चोरी हुई थी. इसके एक सप्ताह पूर्व बनगड़िया क्षेत्र के डिबरदा गांव में आठ घरों में चोरी हुई थी. इससे लोग सहमे हुए हैं. शाम होते ही पहरा देने की तैयारी मे जुट जाते हैं. वहीं बाटबिनोर गांव में पहरेदारी के लिए नवयुवकों ने दल गठित किया है. बता दें कि डिबरदा गांव बनगड़िया ओपी से महज डेढ़ किमी की दूरी पर है. बनगड़िया ओपी सीमा समाप्त के होने बाद ही देवग्राम है, जो सियालजोरी थाना क्षेत्र में पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें