Bokaro News : पाबनि एक हम पूजब महादेव, आनि दीय लहठी

Bokaro News : सेक्टर पांच में सावन सह मधुश्रावणी महोत्सव का आयोजन, बोकारो की फिजां में गूंज रहे हैं मिथिलांचल के पारंपरिक गीत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 24, 2025 9:49 PM
an image

बोकारो, पाबनि एक हम पूजब महादेव, आनि दीय लहठी बेसाई गे माई, नीची रे पोखरिया, ऊंची रे मुहार, चंद्रमुखी सन गौरी हमर, बटिया के जोही-जोही अयला एक जोगी बैस रहला आसन जमाई गे माईऔर कजरी सावन के बूंद झीसी पिया संग खेलब पचीसी ना… जैसे पारंपरिक गीत बोकारो की फिजां में गूंज रहे हैं. मौका है मधुश्रावणी पर्व का. जीवन में हरियाली व शिवभक्ति के अद्वितीय पावन मास श्रावण में आधुनिक महिला मिथिलांचल समाज की नवविवाहिता श्रद्धा व विश्वास के साथ मधुश्रावणी मना रहीं हैं.

प्रेम, पारिवारिक सुख-समृद्धि व प्रकृति के सौंदर्य का प्रतीक है मधुश्रावणी

सेक्टर पांच स्थित तृप्ति सेलिब्रेशन में गुरुवार को सावन सह मधुश्रावणी महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें बोकारो, चास व आसपास से पहुंचीं बड़ी संख्या में मैथिली महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. मिथिलांचल की समृद्ध परंपराओं व संस्कृति को जीवंत रखने के अनुकरणीय प्रयासों के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नवविवाहिता के लिए मधुश्रावणी पूजा के महत्व पर विशेष चर्चा के साथ हुई. वक्ताओं ने बताया कि मधुश्रावणी पूजा वैवाहिक जीवन में प्रेम, पारिवारिक सुख-समृद्धि व प्रकृति के सौंदर्य का प्रतीक है.

महोत्सव में मैथिली गीतों और लोक नृत्यों का अद्भुत समागम दिखा

सावन सुंदरी का खिताब संगीता चौधरी व दूसरे स्थान पर रहीं ममता झा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version