चास, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चास की ओर से शनिवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में दो दिवसीय सावन महोत्सव सह मेला की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत समिति की पूर्व अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने किया. इसके बाद सदस्यों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित किया. संस्कृति अग्रवाल ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. सदस्यों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. भक्ति गीतों पर महिलाएं खूब झूमीं.
पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
सावन महोत्सव में नेताजी वेशभूषा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सुधा भालोठिया व पुष्पा अग्रवाल को जज बनाया गया था. पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मारवाड़ी समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया. पुरुलिया फुसरो, बांकुड़ा, चास व बोकारो के समाज की महिलाओं ने विभिन्न सामग्री का स्टाॅल लगाया था, जिसमें लोगों ने खूब खरीदारी की और मेला का आनंद उठाया.
इनकी रही सहभागिता
मौके पर महिला समिति की अध्यक्ष अंबिका हेमका, सचिव विनिता खंडेलवाल, देविका अग्रवाल, उषा अग्रवाल, संतोष केडिया, नीलम हेलीवाल, ममता शर्मा, मंजू केजरीवाल, उमा अग्रवाल, डॉ उषा अग्रवाल, नीलम हेलीवाल, ममता शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है